ChatGPT Agent: ChatGPT अब करेगा आपके ऑफिस के सारे काम, ऐसे करें यूज

 



ChatGPT Agent: – अगर आप ऑनलाइन रिसर्च, शॉपिंग या प्रेजेंटेशन बनाने में घंटों खर्च करते हैं, तो ChatGPT Agent आपके लिए गेम-चेंजर हो सकता है। OpenAI ने हाल ही में इस नए फीचर को लॉन्च किया है, जो आपके लिए कई काम अपने आप कर सकता है। ये सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला चैटबॉट नहीं है, बल्कि एक ऐसा AI है जो आपके कमांड पर वेबसाइट्स ब्राउज कर सकता है, सामान खरीदने में मदद कर सकता है और यहाँ तक कि PowerPoint स्लाइड्स भी बना सकता है।

  •  

इसके स्पेसिफिकेशन और टेक डिटेल

ChatGPT Agent एक यूनिफाइड AI सिस्टम है, जो OpenAI के दो पुराने फीचर्स  Operator और Deep Research को मिलाकर बनाया गया है।


  • Operator: ये वेब ब्राउज कर सकता है, क्लिक कर सकता है, स्क्रॉल कर सकता है और फॉर्म भर सकता है।
  • Deep Research: ये इंटरनेट से ढेर सारी जानकारी जुटाकर उसका विश्लेषण करता है।
  • ChatGPT की ताकत: इसका कन्वर्सेशनल स्किल इसे यूजर-फ्रेंडली बनाता है।


ये टूल अपने “वर्चुअल कंप्यूटर” पर काम करता है, यानी ये आपके डिवाइस को कंट्रोल नहीं करता, बल्कि अपने क्लाउड-बेस्ड सिस्टम में टास्क करता है। इसमें वेब ब्राउजर, टर्मिनल और API इंटीग्रेशन की सुविधा है, जिससे ये Gmail, Google Calendar जैसे ऐप्स से कनेक्ट हो सकता है।


 

ChatGPT Agent अभी Pro ($200/महीना), Plus ($20/महीना) और Team ($30/महीना) सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। Pro यूजर्स को 400 मैसेज/महीना और बाकी को 40 मैसेज/महीना मिलते हैं। भारत में ये फीचर 17 जुलाई 2025 से रोलआउट हो चुका है, लेकिन अभी केवल पेड यूजर्स के लिए है। फ्री यूजर्स के लिए इसकी उपलब्धता की कोई पक्की खबर नहीं है। Enterprise और Education यूजर्स को आने वाले हफ्तों में एक्सेस मिलेगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!